अच्छी खबर !
सरकारी स्वर्ण बांड योजना में निवेश की आखिरी तारीख 4 सितंबर ,2020 !
दिनांक -29 अगस्त ,2020 . नई दिल्ली (भारत ). (मनोज बत्तरा और एजेंसियां ). सोने में निवेश के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है !सोने की भौतिक मांग को कम करने के लिए ,फिर से मोदी -सरकार स्वर्ण बांड योजना लेकर आई है ,जोकि 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक चलेगी ! योजना
के अंतर्गत बेचे जाने वाली कीमती पीली धातु का मूल्य ,भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस बार 5,117 रूपये प्रति ग्राम रखा है!
सोने की खरीद पर ,ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने पर 50 रुपये प्रति 10 ग्राम पर छूट मिलेगी !न्यूनतम खरीद एक ग्राम की जा सकती है !सोने की खरीद बैंक BSE ,NSE की वेबसाइट अथवा पोस्ट ऑफिस से की जा सकेगी !
चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा |